23 Dec 2024 - 03:12PM

Chairman Message


प्रिय छात्रों,
उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद

राज्य में व्यापक शैक्षिक सुधार एवं प्रगति के बाद भी, की संख्या में बालक/बालिकाएॅ एवं वयस्क कतिपय सामाजिक,आथर््िाक एवं भौगोलिक कारणों से विद्यालयी शिक्षा की मुख्य धारा से बाहर हैं। ऐसे सभी शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतू ‘‘दूरस्थ एवं मुक्त विद्यालयी शिक्षा प्रणाली‘‘ के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में पहली बार एक स्वायन्तशासी संस्था के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद की स्थापना की गयी है।

यह मुक्त विद्यालय औपचारिक विद्यालयी शिक्षा प्रणाली के समतुल्य, विद्यालय स्तर की शिक्षा प्रदान करें।

उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद समाज के सभी वर्गो को दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा के माध्यम से बुनियादी शिक्षा से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षा ;कक्षा 1 से 12द्ध तक शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस संस्था के माध्यम से न्यूनतम दरों पर शिक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार अपना सामान्य जीवन यापन करते हुए भी अपनी वंछित शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे इससे समाज के प्रत्येक वर्ग केा शिक्षा ग्रहण करने का समुचित एवं सामान अवसर मिलेगा जो राज्य भर में शिक्षा के सार्वभौमिकरण और अधिक सामाजिक समता एवं न्यायपूरक समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।

उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीच में पढ़ाई छोड़ने वालों लोगों को पढ़ाई का मौका देकर अपनी सेवाएॅ दे रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मै आपका ‘‘मुक्त विद्यालयी शिक्षा धारा‘‘ मे आपका स्वागत करता हूॅ। मैं आशा करता हूॅ कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई को अपने भविष्य के लिए उपयोगी पाएंगें।

आर. के. गोंड
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद

Shri Ram Naik

Governors of Uttar Pradesh

Shri Yogi Adiutya Nath

Hon'ble Chief Minister,
Government of Uttar Pradesh

Shri Narendra Modi

Prime Minister of India

Copyright © 2017-2024 UPSOSB. All Rights Reserved